बिपरजॉय महातूफान ने मचाया राजस्थान में भी काफी बवाल, अशोक गहलोत प्रभावित क्षेत्रों का लेंगे जायजा

KNEWS DESK-  अरब सागर से उठे महातूफान बिपरजॉय ने गुजरात के बाद राजस्थान में भी काफी बवाल मचा दिया है| बीते चार दिन तक दक्षिणी पश्चिमी जिलों में भारी बारिश देखने को मिली| सीएम अशोक गहलोत आज और कल दो दिन तक राजस्थान के में बाढ़ प्रभावित  पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर और जोधपुर का दौरा करेंगे| इसी के साथ गहलोत इस तूफान के प्रभावित हुए लोगों के लिए राहत पैकेज का ऐलान भी कर सकते हैं| पूर्व में प्रस्तावित कोटा, बूंदी, झालावाड़ और दौसा का दौसा सीएम गहलोत ने स्थगित कर दिया है|

बिपरजॉय तूफान के चलते  तेज आंधी और तेज बारिश ने राजस्थान  के सात लोगों की को मौत के घाट उतार दिया| राजसमंद में पहाड़ी ढहने से एक व्यक्ति की जान चली गई| एक महिला की  मकान का छज्जा गिरने से जान चली गई| जैसलमेर के दो बच्चे तालाब में डूबने से मर गए| दो लोगों की पाली में पानी में बहने से जान चली गई सिर्फ इतना ही नहीं फालना के शिवाजी नगर में 50 साल के एक व्यक्ति की नाले में बहने के कारण मौत हो गई|

बिपरजॉय तूफान के वजह से राजस्थान के बाड़मेर, सिरोही, जालोर, पाली, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां, सवाई माधोपुर, जयपुर, सीकर, दौसा, करौली, टोंक, भरतपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं और धौलपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई| चार से पांच जिलों में भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया| निचले इलाकों में सैकड़ों की संख्या में फंसे लोगों को SDRF और जिला प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू कर बचाव वाली जगहों में पहुंचाया|

बीते चार दिनों से तबाही मचाने वाले बिपरजॉय का असर अब धीरे-धीरे समाप्त होता दिख रहा है| जानकारी के अनुसार,  20 जून यानी आज तीन जिलों बारां, कोटा और सवाई माधोपुर में तेज बारिश की आशंका जताई है| इन तीनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही झालावाड़, बूंदी और टोंक में येलो अलर्ट जारी किया है| इन जिलों में भी तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है|

About Post Author