बलिया के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खराब, मरीज प्राइवेट सेंटर पर जाने को हुए मजबूर

रिपोर्ट – कृष्ण कांत पांडेय

बलिया – जिला अस्पताल में स्थापित सीटी स्कैन मशीन करीब दो महीने से खराब है। इसके चलते मरीजों को परेशानी तो हो ही रही है, निजी लैब में जांच कराने से उन पर आर्थिक मार भी पड़ रही है।

ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन जांच बुनियादी सुविधाओं में से एक

बता दें कि जिला प्रशासन मशीन के जल्द ही ठीक कराने का दावा कर रहा है। जिला अस्पताल में मरीजों की सहूलियत के लिए सीटी स्कैन मशीन लगवाई गई है। यहां प्रतिदिन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लगभग सौ मरीजों की जांच होती है। इसका सबसे ज्यादा असर ट्रॉमा सेंटर में आने वाले गंभीर रोगियों पर पड़ रहा है। ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन जांच बुनियादी सुविधाओं में से एक है।

करीब दो महीने से मशीन बंद

दरअसल, ट्रॉमा सेंटर में ज्यादातर मरीज हेड इंजरी, फ्रैक्चर के आते हैं। इन मरीजों का इलाज शुरू करने से पहले सीटी स्कैन करना जरूरी होता है। जब हकीकत जानने के लिए k news की टीम जिला अस्पताल पहुंच मरीजों से बातचीत की। बताया जाता है कि करीब दो महीने से मशीन बंद है। जिससे मरीज प्राईवेट सीटी स्कैन जांच कराने के लिए बाहर जाते है, जिसका एक मरीज पर करीब दो से तीन हजार रूपए खर्च करने पड़ते हैं| ऐसे में जिला अस्पताल प्रशासन चुप्पी साधी हुई है।

About Post Author