SHEERAB CHAUDHARY- उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से मनरेगा मजदूरी कार्ड में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें भारत के मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन और उनके परिवार वालों का नाम उजागर होने के बाद अमरोहा जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा है और उत्तर प्रदेश में मनरेगा मजदूरी कार्ड को लेकर सवाल उठने खड़े हो गए हैं।अमरोहा निवासी क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन मनरेगा मजदूर है। यह हम नहीं कह रहे है बल्कि ऐसा उनके अकाउंट में आने वाले मजदूरी के पैसे बता रहे हैं और गांव के लोग भी इसकी तज़दीक करते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि उनका टेरर इतना है की गांव में कोई भी उनके खिलाफ कंप्लेंट नहीं करता। अगर कोई कंप्लेंट करता भी है तो अधिकारी उस पर ध्यान नहीं देते।

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना अमरोहा जिले के जोया ब्लाक के गांव पलोला में रहती हैं और पलोला गांव की प्रधान शबीना की सास गुले आयशा हैं बताया जाता है कि इस घोटाले में उनकी पूरी ससुराल के लोग शामिल है उन्होंने अपने परिवार वालों के अपने रिश्तेदारों के ही नही बल्कि अपने सभी करीबियों के मनरेगा जॉब कार्ड बनवा रखे हैं , मोहम्मद शमी की बहन का एक बेटा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है उसका भी जॉब कार्ड बना हुआ है और क्रिकेटर मोहम्मद शमी के मामा मुगिर का भी मनरेगा मजदूरी कार्ड बना हुआ है , गांव के ही रहने वाले इमरान बताते हैं कि इन्होंने कई सारे घोटाले कर रखे हैं लेकिन उनके रसूख के आगे कोई कुछ नहीं कर पाता , गांव के ही रहने वाले जावेद का कहना है कि प्रधान के परिवार और खानदान और रिश्तेदारों का खौफ बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती, गांव वालों का यह भी कहना है कि मनरेगा में कोई काम नहीं होता सारा काम फर्जी होता है कागजों पर , गांव वाले यह भी कहते हैं कि मोहम्मद शमी का डर दिखा कर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं, जिसकी वजह से कोई बोल नहीं सकता।

अमरोहा में जोया ब्लाक के गांव पलोला में मनरेगा मजदूरी के लिए 657 जॉब कार्ड बने हैं जिनमें से 150 ही एक्टिव हैं इस लिस्ट में 477 नंबर पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना का नाम है और शबीना का 4 जनवरी 2021 को रजिस्ट्रेशन हुआ है।473 नंबर पर मोहम्मद शमी की बहन का नाम है। 475, 476 पर प्रधान के दोनों बेटों का नाम है, जो MBBS और वकालत कर रहे हैं। 482 नंबर पर ठेकेदार और 501 नंबर पर उसके इंजीनियर बेटे का नाम है
