उत्तराखंड,देहरादून- कोरोनाकाल के बाद हटाए गए आउटसोर्स कर्मी राजभवन पहुंचे। समायोजन की मांग को लेकर पिछले साढ़े तीन माह से आंदोलन कर रहे हैं कर्मचारी। कोविड कर्मचारी पिछले 85 दिनों से भूख हड़ताल पर भी बैठने क़ो मजबूर है। वर्तमान में 4 कोविड कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे हैं जिसमें धनवीर रावत, उधमसिंह नगर, विवेक शाह उत्तरकाशी, संदीप पावर उत्तरकाशी, प्रदीप टिहरी निवासी 6 दिनों से बैठे हैं। सोमवार को इन कोविड कर्मचारियों के कीटोन पॉजिटिव आने पर सिटी मजिस्ट्रेट दल बल के साथ कर्मचारियों को अस्पताल ले जाने एकता विहार धरना स्थल पर आई जहां प्रशासन को कोविड कर्मचारियों का भारी विरोध झेलना पड़ा। सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कल दोपहर अपर सचिव अमनदीप कौर से मिलवाने के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल पर बैठे कर्मियों को आपातकालीन सेवा के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया।
राजभवन पहुंचे हटाए गए आउटसोर्स कर्मी
सोमवार को कुछ कर्मचारी एकाएक राजभवन पहुंच गए। जिससे पुलिस–प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। कर्मियों ने कहा कि उन्होंने राजभवन को अपनी मांगों के संदर्भ में खून से चिट्ठी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। राजभवन के बाहर पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक के बाद पुलिस कर्मियों द्वारा कल दो कर्मचारियों को राजभवन बुलाया गया है । जिसके बाद कोविड कर्मचारी धरना स्थल वापस चले गये। इस दौरान संतोष राणा, प्रदीप, अभिषेक ठाकुर, मुकेश शर्मा, शर्मिला चौहान, आरती आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ, दिग्विजय सिंह पर किया पलटवार, कहा- जय और वीरू की जोड़ी को बुला रहे दिल्ली