रिपोर्ट – राजकुमार अग्रवाल
डोईवाला – एसडीआरएफ मुख्यालय जोली ग्रांट में 9 महीने 14 दिन की हार्ड ट्रेनिंग के बाद आज दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित। विभिन्न जिलों आए 171 पुलिस के जवानों ने कठोर ट्रेनिंग के बाद देश की रक्षा कि शपथ ली |
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित सिन्हा ने दिलाई शपत
आपको बता दें कि रविवार को प्रातः 8:50 बजे एसoडीoआरoएफ वाहिनी जॉलीग्रांट में रिक्रूट आरक्षी (नागरिक पुलिस) वर्ष 2024 के दीक्षांत परेड समारोह में सभी नागरिक पुलिस का हिस्सा बने रिक्रूट जवानों को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित सिन्हा ने दिलाई कर्तव्य निष्ठा की शपथ। इन जवानों को 9 महीने की ट्रेनिंग के भीतर यातायात व्यवस्था, साइबर क्राइम, बम निरोधक के साथ-साथ साहसिक ट्रेनिंग भी दी गई है| इन पुलिस के जवानों को जिले के विभिन्न थानों में तैनाती भी दे दी गई है|
नव नियुक्त नागरिक पुलिस के जवानों ने जाहिर की ख़ुशी
इस अवसर पर एसडीआरएफ महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल और एसडीआरएफ मुख्यालय जोली ग्रांट के सेना नायक मणिकांत मिश्रा के साथ तमाम अधिकारी और नव नियुक्त नागरिक पुलिस जवानों के परिजन मौजूद थे। इस अवसर पर नव नियुक्त नागरिक पुलिस के जवानों ने और उनके परिजनों में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उनकी चुनौती और ज्यादा बढ़ गई है और लोगों में पुलिस की छवि को बदलने का प्रयास करते हुए सेवा भाव से कार्य करेंगे।