रिपोर्ट – चंद्रसैन कश्यप
उत्तराखंड – रामनगर में रविवार की देर शाम गर्जिया चौकी में तैनात एक सिपाही द्वारा गांव के ही एक युवक के साथ की गई जमकर मारपीट व युवक की चप्पल से पिटाई के बाद आक्रोशित युवक के परिजनों एवं दर्जनों ग्रामीणों ने चौकी पहुंचकर हंगामा करने के साथ ही सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की|
भारी मात्रा में गर्जिया चौकी पुलिस बल रवाना हुआ
आपको बता दें कि कोसी नदी में पर्यटकों के नहाने जाने की सूचना देने गर्जिया चौकी पहुंचे युवक को पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ने पीट दिया। सिपाही द्वारा पीटे जाने पर ग्रामीण भड़क गए और चौकी का घेराव कर दिया। ग्रामीणों के आक्रोश की सूचना के बाद रामनगर कोतवाली से भी भारी मात्रा में गर्जिया चौकी पुलिस बल रवाना हुआ, जिसके बाद तैनात सिपाही विक्रम को ग्रामीणों के आक्रोश के चलते सुरक्षित रामनगर कोतवाली पहुंचाया| युवक ने बताया कि वो गांव में ही चाय की दुकान चलाता है। हाल ही में कोसी नदी में डूबने से लखनऊ के पर्यटक की मौत हुई थी। ऐसे में पुलिस कर्मियों ने उसकी दुकान पर कोसी नदी में नहाने जाने वालों की सूचना देने को कहा था।
अधिकारियों से आकस्मिक चौकी का निरीक्षण करने की भी मांग
बताया जाता है कि दोपहर में कुछ लोग नदी में जबरन जा रहे थे जिसकी सूचना देने वह गर्जिया चौकी पहुंच गया | इसी बीच में मौजूद सिपाही विक्रम ने इस युवक की पिटाई करने के साथ ही उसे चौकी में चप्पलों से जमकर पीटा | ग्रामीणों का आरोप था कि उसके सिपाही द्वारा इस प्रकार की हरकतें पहले भी की जा चुकी है तथा ग्रामीणों ने चौकी पुलिस पर और भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों से आकस्मिक चौकी का निरीक्षण करने की भी मांग की| गर्जिया चौकी में हंगामा करने के बाद रामनगर थाने से गए उप निरीक्षक तारा सिंह राणा द्वारा ग्रामीणों से रामनगर कोतवाली पहुंचने की बात कही गई |
ग्रामीण सिपाही को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े रहे
इसके बाद ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की तथा ग्रामीण सिपाही को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े रहे | बताया जाता है कि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सिपाही विक्रम को तत्काल लाइन हाजिर करने की कार्रवाई करते हुए मामले की जांच करने की बात कही गई है इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।