रिपोर्ट – चंद्रसैन कश्यप
उत्तराखंड – रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने के साथ ही भवानीगंज में केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
सरकार लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही- प्रदेश प्रवक्ता
बता दें कि यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट फैजुल हक ने केंद्र सरकार पर नीट परीक्षा में हुई धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है| उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में एक ही केंद्र के कई बच्चे पास होना सरकारी पर प्रश्न चिन्ह लगता है | उन्होंने कहा कि लगातार बच्चे परीक्षाओं को लेकर रात दिन मेहनत करते हैं लेकिन सरकार बच्चों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है |
सरकार पर लगाया आरोप
वहीं कांग्रेस के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ निशांत पपनै ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा परीक्षाओं को लेकर एक कैलेंडर जारी किया जाता है तथा इस कैलेंडर में भी नीट परीक्षा का परीक्षा परिणाम 14 जून को घोषित करने की बात कही गई थी, लेकिन सरकार ने जल्दी बाजी करते हुए 4 जून को ही परीक्षा फल उसे समय घोषित किया | जब देश में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी थी |
कठोर कार्रवाई करने की मांग
उन्होंने कहा कि समय से पहले परीक्षा फल घोषित करना भी सरकार की पोल खोलता है उन्होंने सरकार से इस परीक्षा को रद्द करने के साथ ही पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करते हुए इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ।
कार्यक्रम में तमाम कांग्रेसजन उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम में डॉ निशांत पपने प्रदेश सचिव, ज़ुल्फ़कार , सद्दाम हुसैन वरिष्ठ कांग्रेसी, करीम सोनू, तनुज दुर्गलाप सभासद , सलीम ,नूर मोहम्मद ख़ान, अमित कुमार विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, खुर्शीद आलम- किसान संगठन सचिव, धीरज उपाध्याय, उमर, अनीश सब्बग आदि तमाम कांग्रेसजन उपस्थित रहे।