उत्तराखंड , देहरादून : भारत सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने के क्रम में जहां एक और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिया जा रहा है, वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रधानमंत्री रहे नरसिंह राव समेत पांच को भारत रत्न के लिए नामित किया गया है। इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता मधु भट्ट ने कहा कि समाज के लिए जिन लोगों का अतुलनीय योगदान रहा है, हमारी सरकार उनको बिना किसी भेदभाव के सम्मानित कर रही है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने समय में भेदभाव करके लोगों को सम्मानित किया। लेकिन हमारी पार्टी वसुधैव कुटुंबकम को मानकर चलती है, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय-समय पर समाज में अपना अच्छा योगदान देने वालों को बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के सम्मानित किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष बोले 10 सालों में हमने वरिष्ट नेताओं का अपमान देखा है
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हमने देखा है कि किस तरह से मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को नरेंद्र मोदी ने उनके अभिवादन का जवाब न देकर बेइज्जत किया है। उन्होंने कहा कि यह केवल भाजपा का दिखावा है और बीते 10 वर्षों से हम कई वरिष्ठ नेताओं के अपमान देख चुके हैं।