KNEWS DESK- मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल जो हमेशा अपने बेधड़क बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं| इस बार तो उन्होंने अपनी एक बहुत ही अनोखी इच्छा जताई है| उनका मानना है कि यदि जनता उन्हें गधे पर बैठाकर शहर भर में जुलूस निकाले और फिर शमशान पर ले जाकर पूजा-पाठ करें तो बारिश हो सकती है| अपनी इस अजीब इच्छा के चलते विधायक को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है|
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने मीडिया के सामने कहा है कि उन्हें गधे पर बैठाकर जुलूस निकाला जाए| उनका कहना है कि यह एक आजमाया हुआ टोटका है जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल खबरों में कहीं देखा था| इसे लेकर उन्होंने श्योपुर की जनता से अपील की है कि वो भी इस टोटके को करें| इस क्षेत्र के मुखिया यानी विधायक को गधे पर बैठाकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाले तो इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और बारिश जरूर होगी|
बता दें कि लियर-चंबल संभाग में बारिश के इस सीजन में कम बारिश के कारण धान की फसल करने वाले किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है| बिजली की भी कमी है| इस कारण ट्यूबवेल ठीक से नहीं चल पा रहे| ऐसे में किसानों की फसल पर बुरा असर पड़ने से बचने के लिए विधायक ने ये टोटका बताया है|
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अक्सर विधायक बाबू जंडेल अपनी अजीबो-गरीब बयानबाजी के चलते चर्चा में बने रहते हैं| कई बार तो बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली सप्लाई चालूकर भी चर्चा का विषय बन चुके हैं|