नकरोंदा में निर्माणाधीन सीवर प्लांट के विरोध में कांग्रेस नेता ने किया उपवास, भारतीय किसान यूनियन ने भी दिया समर्थन।

रिपोर्ट – राजकुमार अग्रवाल

डोईवाला, देहरादून के नकरोंदा क्षेत्र की दुल्हनी नदी पर बन रहे सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध मे पिछले 15 महीने से स्थानीय जनता लगातार विरोध कर रही है.  आज कांग्रेस नेता एस पी सिंह ने सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास नदी और पीने के पानी के प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के लिए एक दिन का उपवास रख कर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की यदि सरकार ने जनभावना के अनुरूप निर्माणाधीन प्लांट को अन्यत्र स्थांतरित नही किया तो आंदोलन को और तेज करेंगे।

क्षेत्रवासियों के इस आंदोलन को समर्थन देने पहुँचे डोईवाला के किसान नेता सुरेन्द्र सिंह खालसा ने कहा कि नकरौदा क्षेत्र में जो नदी है उसमें पूरा प्राकृतिक स्रोत का पानी है जो नकरोंदा क्षेत्र के साथ डोईवाला क्षेत्र के किसानों की कृषि भूमि को सिंचित करता है, जिससे किसानो की फसलों पर प्रभाव पड़ेगा। आंदोलित लोगों ने कहा कि अगर सरकार ने अपनी मंशा नहीं बदली तो डोईवाला का किसान यहीं आकर धरना प्रदर्शन करेगा।

About Post Author