मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने वचन पत्र किया जारी, महिलाओं, किसानों, युवाओं को साधने का प्रयास

KNEWSDESK- कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए वचन पत्र जारी किया है । इस वचन पत्र के जरिए महिलाओं , युवाओं , किसानों के लिए कई योजनाओं को लागू करने का वादा किया  है। किसानो की बात करें तो गेहूं धान के मूल्य , बिजली , किसान फ्रेण्डली एप , 1000 गौशालाएं , 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण आदि शामिल हैं, वहीं महिलाओं को 1500 रुपए  नारी सम्मान निधि के रुप में  , घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए  देने का वचन दिया है और कांग्रेस ने प्रदेश में चार लाख शासकीय पदों को 6 महीने में भरने का वचन इस पत्र के जरिए किया है।

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि,  मध्यप्रदेश की अपनी आईपीएल टीम बनेगी । हमने यहां मेट्रो की शुरुआत की और आगे कहा कि  हम पदक लाने वाले खिलाड़ियों के लिए करोड़पति बनाने की योजना शुरु करेंगे ।  इसके साथ कांग्रेस लोगों को नौ गारंटी देगी । इसमें जल खाद्य न्याय , रोजगार , आवास शामिल हैं।  उन्होंने योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि दो रुपए किलो गोबर खरीदेंगे । युवाओं को  दो लाख पदों पर भर्ती करेंगे । सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1200 रुपए देंगे और मेरी बेटी रानी योजना के तहत जन्म से लेकर विवाह तक दो लाख रुपए देंगे। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में चुनाव होने वाले हैं ऐसे में दोनों पार्टीयां एक जनता को लुभाने में जुटी हुई हैं। अब कांग्रेस ने अपने वचन पत्र के जरिए युवाओं, किसानों, महिलाओं को साधने का प्रयास किया है।

कांग्रेस ने इन योजनाओं को लागू करने का किया वादा

  • किसानों का बकाया बिजली बिल माफ होगा ।
  • नारी सम्मान निधि योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 15 00 रुपए दिए जाएंगे।
  • मध्यप्रदेश में स्कूल की शिक्षा फ्री करेंगे।
  • जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को जारी रखा जाएगा और किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर दिया जाएगा ।
  • जातिगत जनगणना को भी इस वचन पत्र में शामिल किया गया है।
  • किसानों को गेहूं का 2600 और धान का 2500 रुपए कांग्रेस सरकार देगी।
  • कांग्रेस की सरकार 1000 गौशालाएं शुरू करेगी।
  • दो लाख सरकारी पदों पर भर्ती की होगी
  • पांच  हार्सपॉवर के मोटर के लिए फ्री बिजली और 10 हॉर्सपॉवर पर 50 फीसदी छूट देंगे ।
  • युवा स्वाभिमान के अंतर्गत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000 रुपए तक प्रतिमाह दो वर्ष तक आर्थक सहायता दी जाएगी।
  • इस वचन पत्र में बस सेवा को फ्री करने का भी वादा किया है।
  • नंदिनी गोधन योजना इसके तहत सरकार दो रुपए किलो गोबर खरीदेगी।
  • बेटियों के लिए विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे , एक लाख एक हजार रुपए की सहायता देंगे।
  • पुरानी पेंशन योजना शुरु की जाएगी।
  • 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
  • पढ़ो पढाओं योजना शुरू की जाएगी जिसमें कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को 500 रुपए, 9 वीं से 10 वीं तक के बच्चों को 1000 और 11 वीं और 12 वीं के बच्चों को 1500 रुपए महीना।
  • बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर 2000 रुपए करने का वादा ।

 

About Post Author