Knews Desk, प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक पूरा दिन हिसार में लोगों से संपर्क साधने में ऐसा लगाया कि जिस हिसार लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को बैकफुट पर माना जा रहा था वह आज फ्रंट फुट पर आ गई और अब भाजपा की गाड़ी टॉप गियर में चलने लगी है। भाजपा ने हिसार से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला को सबसे पहले मैदान में उतारा था। लेकिन उसके बाद इनेलो ने सुनैना चौटाला और जेजेपी ने नैना चौटाला को मैदान में उतारकर इस लड़ाई को पूरी तरह से परिवारिक लड़ाई बनाने का काम किया। कांग्रेस ने यहां से जयप्रकाश को उम्मीदवार बनाकर मुकाबले को रोचक बनाने का काम किया। लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा जरूरी किसी भी प्रत्याशी की छवि होती है। कांग्रेस उम्मीदवार के साथ “चस्पा ग्रीन ब्रिगेड” की छवि उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला पर कोई दाग नहीं है और उन्हें नरम और शरीफ व्यक्ति माना जाता है।
बिजली मंत्री के रूप में रणजीत चौटाला द्वारा किए गए कार्य भी इस लोकसभा क्षेत्र में उन्हें लाभ पहुंचाते नजर आते हैं। हिसार लोकसभा क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में छोटी-छोटी ढ़ाणियां हैं, जिनमें पिछली सरकारों में बिजली की कोई व्यवस्था नहीं थी जिस कारण लोग खासे परेशान थे। रणजीत चौटाला ने बिजली मंत्री के रूप में काम करते हुए साफ कर दिया कि गांव से 3 किलोमीटर दूर तक कोई भी ढ़ाणी अगर है, तो वहां पर बिजली पहुंचाई जाएगी। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने आदमपुर में विजय संकल्प रैली के दौरान इस मामले को उठाया भी था और तब रणजीत चौटाला ने कहा था कि नियम बन चुका है लागू हो चुका है अब लोगों को कनेक्शन ले लेना चाहिए। इसमें कोई देरी नहीं है। सरकार के इस नए नियम से हिसार जिले के हजारों लोगों को राहत मिलेगी। रणजीत चौटाला को चुनाव प्रचार के प्रारंभिक दिनों में कुछ दिक्कतें आई थी लेकिन अब वह सारी दिक्कतें लगभग खत्म हो गई है।
कांग्रेस के राज में चलती थी पर्ची
सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी चर्चा भाजपा नेता अपने मंचों पर भी कर चुके हैं। इस वीडियो में जयप्रकाश मानते हैं कि कांग्रेस के राज में पर्ची चलती थी। हालांकि वह खर्ची नहीं चलने की बात भी कहते हैं, लेकिन पर्ची को जरूरी भी मानते हैं। क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवा इस वीडियो के बाद कांग्रेस से कटने लगे हैं। युवाओं का मानना है कि पर्ची चलने से उनका हक छीनकर किसी अपात्र व्यक्ति को देने का काम किया जाएगा। यही नहीं आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में जयप्रकाश को लोगों ने घेरकर पूछा कि उन्होंने उनका क्या काम किया? बरवाला से जयप्रकाश के भाई विधायक भी रहे हैं लोगों ने यह भी कहा कि न तो जयप्रकाश ने कभी कोई काम किया और ना ही उनके भाई ने कभी कोई काम किया।
बरवाला विधानसभा क्षेत्र में एक और चर्चा इन दिनों जोरों पर है। कश्मीरी लाल चोपड़ा नामक एक बुजुर्ग इन दिनों लापता है। उसके बेटे की हत्या कर दी गई थी और इस मामले में कश्मीरी लाल चोपड़ा ने जयप्रकाश को घेरने का काम किया था।
जेपी को जनता से सुनने पड़े तीखे सवाल
बवानीखेड़ा में भी जयप्रकाश को अपने प्रचार अभियान के दौरान कई तरह के तीखे सवाल जनता से सुनने पड़े। लगातार विरोध के बीच चल रहा जयप्रकाश का चुनाव प्रचार अब भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला के मुकाबले कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। चुनाव प्रचार के अब अंतिम 5 दिन जयप्रकाश के कमजोर होते प्रचार और उनकी छवि पर उठ रहे सवाल जहां उनकी धार को और कम करने का काम करेंगे। वही रणजीत चौटाला की छवि और भाजपा नेताओं की एकजुटता उनकी गाड़ी को टॉप गियर में चलाने का काम करेगी।