उत्तराखंड, देहरादून : बीते दिन रेस कोर्स स्थित एक वेडिंग पॉइंट में डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड देहरादून की 80 वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में प्रतिनिधियों की ओर से कई प्रस्ताव दिए गए। बैंक अध्यक्ष अमित चौहान का कहना है कि डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को मजबूती देने के लिए आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पास किया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक में डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है। अध्यक्ष का कहना है कि कोऑपरेटिव चुनाव समय पर कराए जाने को लेकर आम सभा के माध्यम से राज्य सरकार, रजिस्ट्रार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
बैंक का उद्देश्य सिर्फ लाभ कमाना नहीं, जरुरतमंदो को बेहतर सुविधाएं देना
अपने संबोधन में अध्यक्ष अमित चौहान ने कहा कि 80वीं सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक आंदोलन को विकास की दिशा में अग्रसर करने का नया संकल्प, नई उमंग और नई ऊर्जा के साथ सहकारिता को ऊंचाइयों पर ले जाने का एक विकास पर्व है। आज हम सहकारिता आंदोलन के जिस मुकाम पर खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उसमें हजारों सहकारिता बन्धुओं की निस्वार्थ सेवा, त्याग और तपस्या की गाथा निहित है। हमारी प्रबंध समिति इस सिद्धांत को लेकर काम कर रही है कि बैंक का उद्देश्य सिर्फ लाभार्जन न होकर सहकारिता के माध्यम से विकास की किरण गांव के अंतिम छोर तक जीवन यापन कर रहे व्यक्ति तक पहुंचाना भी है, जिससे उसका जीवन यापन ऊपर उठ सके।