KNEWS DESK, 22 जुलाई से सावन के पावन महीने के शुरूआत होने के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी| जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं| वहीं यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है| CM योगी ने कांवड़ यात्रा रूट की हर दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के आदेश दिए हैं|
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 22 जुलाई से शुरू हो रहे शिवजी के पावन महीने सावन की तैयारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है| सीएम योगी ने आगामी कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली हर दुकानों पर अपनी दुकानों का नाम और पहचान वाली नेमप्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं| वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है| कांवड़ मार्ग पर स्थित सभी खाद्य दुकानों पर ऐसा नेमप्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसमें दुकान व मालिकों का नाम और उसकी पहचान साफ तौर पर लिखी हो|
इसके अलावा इस आदेश के बाद पुलिस प्रशासन की निगरानी में मुजफ्फरनगर की कांवड़ यात्रा की रुट पर लगे ठेले, दुकानों और होटल वालों ने नेमप्लेट लगाना शुरू कर दिया है| प्रशासन का कहना है कि यह आदेश इसलिए जारी किया गया है कि कांवड़ यात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे| कांवड़ यात्री भी सरकार के इस फैसले को सही मान रहे हैं|