सीएम योगी का कानपुर दौरा 23 मार्च को, बिठूर महोत्सव का करेंगे समापन, मेट्रो की देखेंगे प्रगति

KNEWS DESK- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कानपुर दौरा 23 मार्च को प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सीएम योगी कानपुर में चल रहे बिठूर महोत्सव का समापन करने के साथ-साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश जारी करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और वाराणसी जैसी चूक न हो इसके लिए पहले से तैयारियां कर ली है। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड उतेरेंगे और सड़क मार्ग से बिठूर महोत्सव के लिए रवाना होंगे। नगर-निगम ने मुख्यमंत्री के दौरे के मार्ग का रंग-रोगन और सफाई का कार्य पूरा कर लिया है साथ ही आवारा पशुओं को सचल दल द्वारा पकड़ कर रूट से बाहर कर दिया है।

पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विकास की सौगात मिलने के कयास लगाये जा रहे हैं और जल्द ही मेट्रो संचालन की तारीख मिलने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश जारी करेंगे।

मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • 11 बजे सुबह: मुख्यमंत्री पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे।
  • 11 :30 बजे: चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण शुरू करेंगे।
  • 12:00 बजे: सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बैठक में विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक।
  • अपराह्न 2:00 बजे: नवीन सभागार से निकल कर पुलिस लाइन हेलीपैड से हेलीकाप्टर से बिठूर महोत्सव के लिए रवाना होंगे।
  • 3:30 बजे तक: बिठूर महोत्सव में संबोधन, प्रदर्शनी व कलाकारों की प्रस्तुतियों का अवलोकन। फिर हेलीकाप्टर से बिठूर से रवाना होंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.