ई-रिक्शा के आतंक पर चलाया सीएम योगी ने डंडा, 1007 अवैध ई-रिक्शा जब्त, 3093 का हुआ चालान

KNEWS DESK- प्रदेश की सड़कों में चलने वाले ई-रिक्शा के आतंक से पूरे प्रदेश के लोग पूरी तरह त्रस्त हैं। ई-रिक्शा स्वामियों द्वारा नाबालिकों को ई-रिक्शा की कमान सौंपने, अपनी आयु पूरी कर चुके ई-रिक्शा को जबरन सड़कों पर चलाने, अनुभवहीन चालकों के रिक्शा चलाने से प्रदेश में दुर्घटनाओं के प्रतिशत में भारी वृद्धि हुई है। प्रदेश में बढ़ रही दुर्घटनाओं को कम करने और अवैध ई-रिक्शा संचालन को खत्म करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने संचालित हो रहे इन अवैध ई-रिक्शा को कानूनी डंडा चलाया है। सीएम योगी ने आरटीओ और पुलिस अधिकारियों को इस तरह चल रहे ई-रिक्शाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए थे। मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन के क्रम में प्रदेश भर सभी जिलों के अधिकारी अवैध ई-रिक्शा संचालन के विरूद्ध अभियान को धरातल पर ले आये हैं।

अभियान चलाती पुलिस

अधिकारियों के अनुसार बीते दिनों लखनऊ के महिलाबाद में ई-रिक्शा चालक ने वाराणसी से लखनऊ आई महिला का रेप करने का प्रयास किया था और असफल हो जाने के बाद महिला की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद प्रदेश सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इसी घटना से नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में अवैध ई-रिक्शा संचालन, नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा संचालन और आपराधिक किस्म के व्यक्ति का ई-रिक्शा संचालन पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया था।

मुख्यमंत्री के आदेशों का अनुपालन कराते हुए आरटीओं और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए अब तक 1007 अवैध ई-रिक्शा को जब्त और 3039 ई-रिक्शा का चालान किया है।

सभी जिलों में चलाया जा रहा है अभियान

आरटीओ और पुलिस ने संयुक्त रूप से प्रदेश के 75 जिलों में अभियान चलाया है। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक आगरा मंडल में 444 अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि लखनऊ मंडल में 377, कानपुर में 277 और गाजियाबाद मंडल में 257 अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि झांसी में 216, वाराणसी में 161, अलीगढ़ मंडल में 140, अयोध्या में 135 और मुरादाबाद मंडल में 120 ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.