KNEWS DESK- बीते 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में शामिल हुए। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बी.आर. आंबेडकर के समावेशी विकास के सपने को साकार कर रही है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की आलोचना की
दलित आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की आलोचना की और दावा किया कि जिन लोगों ने दलित उत्पीड़न किया है, वे अब आंबेडकर और कांशी राम के आदर्शों के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सही मायने में अगर आप देखेंगे तो बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों को जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य भी आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो पाया है।
“समाज के अंतिम पायदान पर बैठा हुआ व्यक्ति महत्वपूर्ण”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार आपकी समृद्धि, आपकी सुरक्षा, आपकी खुशहाली के लिए और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। पीएम के लिए समाज के अंतिम पायदान पर बैठा हुआ व्यक्ति हमेशा महत्वपूर्ण है। लखनऊ में हमारी सरकार भी ‘भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र’ की स्थापना कर रही है।
136 करोड़ रुपये लागत की जन-कल्याणकारी परियोजनाओं का किया लोकार्पण
सीएम ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने अनुसूचित जाति के सभी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति रोक दी थी। इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने 136 करोड़ रुपये लागत की जन-कल्याणकारी परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। साथ ही सभी लाभार्थियों को बधाई दी।
ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की करें पूजा, जानें महत्त्व और शुभ मुहूर्त