KNEWS DESK- योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पत्रकार वार्ता कर सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए सरकार की इन आठ सालों में हुए उपलब्धियों को गिनाया। पत्रकार वार्ता में सीएम योगी ने योगी सरकार की उपलब्धियों पर जारी पुस्तक का विमोचन कर सेवा सुरक्षा और सुशासन नीति की डाक्यूमेंट्री को जारी किया। मुख्यमंत्री की प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे।
सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर उत्तर प्रदेश बीजेपी उत्सव मना रही है और यह उत्सव 24 मार्च से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा। सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और इस डबल इंजन की सरकार ने युवाओं, महिलाओं के लिए भरपूर काम किया है। प्रदेश में महिलाओं, व्यापारियों, बेटियों की सुरक्षा की गारंटी इस सरकार ने दी है।

पूर्व की सरकार पर साधा निशाना
सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंस में सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आठ साल पहले प्रदेश बीमारू राज्य था। प्रदेश में हर जगह दंगे, और आतंक होते थे। पहले यूपी को विकास का ब्रेक माना जाता था पर अब प्रदेश विकास का उदाहरण बन गया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश भी वही है, जनता भी वही है और सिस्टम भी वही है पर सरकार बदलने से बदलाव देखने को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद
प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उनके विजनरी नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार के 8 साल पूरे हुए। मैं उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।
प्रेस कांफ्रेंस में कई बिंदुओं पर बोले सीएम
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम योगी ने गरीब कल्याण, मुफ्त राशन, 56 लाख जनमानस को आवास की सुविधा, 1 करोड़ 6 लाख महिला वृद्धजनों को पेंशन, डीबीटी के माध्यम से पैसा पहुचाने में यूपी पहले स्थान, ज़ीरो पावर्टी स्कीम, एक्सप्रेस-वे के रूप में यूपी का पहला नाम, मेट्रो संचालन, पहली रैपिड रेल, स्वास्थ्य विभाग में बेहतर काम, सरकारी अस्पताल की व्यवस्था, इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत, हर जनपद में बेहतर सुविधा, जनपदों में सुपर स्पेशियल्टी व्यवस्था, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, उद्यमियों को बेहतर व्यवस्था, पर्यटन को बढ़ावा, 8 सालों में सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूती, अप रिवेन्यू, अर्थव्यवस्था, कैप्टा इनकम, सौर ऊर्जा, ड्रीम डेस्टिनेशन, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज आदि समेत अन्य बिंदुओं पर पहले की सरकार से तुलना करते हुए योगी सरकार की उपलब्धियों का गुणगाण किया।