CM योगी ने ऋषिकेश AIIMS में मां से की मुलाकात, रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों का भी जाना हाल

KNEWS DESK- कुछ दिन पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां को आंखों में तकलीफ के चलते ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था| डॉक्टरों ने उनकी स्थिति की जांच की और जरूरी टेस्ट किए|स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी एम्स पहुंचकर उनसे मुलाकात की|

ऋषिकेश एम्स पहुंचे CM योगी, अपनी मां व रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों का जाना हाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ  रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स पहुंचे| उन्होंने पहले अपनी मां से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनकी सेहत की जानकारी ली| फिर रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से भी मिलकर उनकी सेहत के बारे में पूछा| सीएम ने एम्स के डॉक्टरों को घायलों के उचित उपचार का निर्देश दिया|

सीएम योगी आदित्यनाथ का ऋषिकेश दौरा गोपनीय रखा गया था. आज अचानक वे एम्स पहुंचे और अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों से बात की| योगी आदित्यनाथ की मां 15 मई से एम्स में भर्ती हैं, उनके साथ उनकी बड़ी बहन भी हैं| एम्स के डॉक्टरों की टीम लगातार सावित्री देवी का इलाज कर रही है|

Latest and Breaking News on NDTV

दो साल बाद अपनी मां से भी मिले सीएम योगी 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सीधे ऋषिकेश पहुंचे थे। वह दो साल बाद अपनी मां से मिल रहे थे। सीएम ने मां का हालचाल लेने के बाद एम्स के डायरेक्टर से भी मुलाकात की और मां के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। सीएम योगी को देखकर उनकी मां सावित्री देवी बहुत प्रसन्न नजर आईं। वह यहां करीब 20 मिनट तक रुके। सीएम योगी की मां को जीरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है।

रुद्रप्रयाग हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत

बता दें कि शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी| इस हादसे में अब तक 15 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर है| इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है| वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय और राहत आयुक्त कार्यालय को रुद्रप्रयाग प्रशासन से संपर्क कर घायलों के समुचित उपचार और आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए थे|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.