महाकुंभ की व्यवस्थाओं की आलोचना करने पर विपक्षी पार्टियों पर CM योगी ने किया हमला, कहा- VVIP ट्रीटमेंट लेने वाले लोग महाकुम्भ को लेकर दुष्प्रचार में जुटे

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अंत्योदय के विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि उपाध्याय जी की सोच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जीवनभर वीवीआईपी सुविधाएं लेने वाले लोग आज महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार में लगे हुए हैं। सीएम ने साफ कहा कि यह धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है और इसे बदनाम करने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मोदी सरकार ने 11 वर्षों में गरीबों को किया सशक्त

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबी हटाने के सिर्फ खोखले नारे दिए, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस बदलाव नहीं किया। इसके विपरीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों गरीबों को लाभ पहुंचाया है।

सीएम योगी ने बताया कि अब तक 4 करोड़ गरीबों को मकान मिल चुके हैं, 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है, 10 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। ये सभी योजनाएं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को मूर्त रूप दे रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीबों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। सरकार की प्राथमिकता सिर्फ योजनाएं शुरू करना नहीं, बल्कि उनका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की राजनीति केवल दिखावे तक सीमित रही, लेकिन भाजपा सरकार ने समाज के हर तबके को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है।

सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि सरकार गरीबों, किसानों और वंचित तबके के लिए नई योजनाएं लाती रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विपक्ष के भ्रामक प्रचार से बचें और सरकार की नीतियों का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आगे बढ़ाते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंत में कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर चलते हुए सरकार देश के हर नागरिक को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें-   पंजाब में ‘आप’ को झटका? 35 विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी, केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक