विदेशी आक्रांताओं और औरंगजेब पर फिर बरसे सीएम योगी, कह दी ये बड़ी बात

KNEWS DESK- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को बहराइच के मिहींपुरवा के मुख्य भवन के उद्घाटन करने गये थे। उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए औरंगजेब और गाजी में लगने वाले सालार गाजी के नेजा मेले पर जमकर गरजे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी आक्रांताओं को महाराजा सुहेलदेव ने बहराइच में धूल में मिलाने का काम किया था। सीएम योगी ने आगे कहा कि भारत की सनातन संस्कृति का गुणगाण कर रही है और भारत के सभी नागरिकों का दायित्व है की वो भी ऐसा करें। किसी भी आक्रांताओं का महिमामंडन नहीं करना चाहिए और जो ऐसा करता है वो देशद्रोह करता है। नया भारत आक्रांताओं को स्वीाकार नहीं करेगा।

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बहराइच की महिमा बताया और कहा कि अब से सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके तैनाती स्थल पर ही रात्रि विश्राम करना होगा। सीएम योगी ने आगे कहा कि पहले की सरकार सिर्फ घोषणा करती थी, हमने काम किया है।

सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले गरीबों की आवाज दबाई जाती थी, हमने अफसरों को जवाब देह बनाया। हमने राजस्व संहिता तैयार की, एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया, भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की। 33 मामलों का निस्तारण करके गरीबों को न्याय दिलाया। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार की कार्रवाई का ही नतीजा है कि एंटी भू माफिया टास्क फोर्स के माध्यम से 64 हजार एकड़ से अधिक भूमि को कब्जा मुक्त कराया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.