जौनपुर से सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित,विपक्ष पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश,जौनपुर। यूपी सीएम योगी ने जौनपुर में चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित। मंच पर से सम्बोधन के दौरान सीएम योगी ने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए मतदान करने की भी अपील की। सीएम योगी ने सपा-बसपा समेत सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर साधा निशाना। जौनपुर निकाय चुनाव में देरी से पहुँचे सीएम योगी ने पहले इतने देरी तक इंतजार करने के लिए धन्यवाद दिया। वही जौनपुर की इत्र, इमरती व ईमानदारी की मिशाल दी। वही सपा को घेरते हुए कहा कि पूर्व की बुआ बबुआ की सरकार ने जिन हाथों में टैबलेट होना चाहिए उन हाथों में तमंचा दे दिया था लेकिन हमारी सरकार ने से ही जौनपुर आने के लिए उत्सुकता कई जगह प्रोग्राम होने के कारण आप लोगों को इंतजार माता शीतला की कृपा से और आप लोगों के आशीर्वाद से मैं आज आप लोगों के सम्मुख स्थित हैं देखने का काम किया है।  बुआ और बबुआ की सरकार को आप लोगों ने उखाड़ फेंकने का कार्य किया है जौनपुर की इमरती की मिठास हो पूर्व की सपा सरकार ने य कड़वाहट में बदलने का कार्य किया है। जिसे हमारी सरकार ने एक नई पहचान दिलाई और हम अभी इनकी सरकार चला रहे हैं लेकिन आप लोगों का आशीर्वाद रहा तो ट्रिपल इंजन की सरकार से पूरे जिले का चौहमुखी विकास होगा।

मेडिकल कॉलेज से लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज,अमृत योजना नगर और विकास नगर और शहरी क्षेत्र में 5400000 दिया गया है जोकर 70 वर्षों से नहीं हुआ। चिकित्सा के अभाव में कोई व्यक्ति आश्रम नहीं छोड़ेगा। 500000 चिकित्सा दिया गया 15 करोड़ों लोगों को फ्री में राशन देने का कार्य हमारी डबल इंजन की सरकार ने दिया।  हमारे युवाओं को के हाथों में आज तमंचे नहीं टेबलेट होते हैं।  100 करोड़ योजना दो करोड़ युवाओं को एक पहचान देना का कार्य सुरक्षा के लिए हमारी सरकार सदैव तत्पर है व्यापारियों के रंगदारी नहीं ली जा सकती और पढ़ें और व्यापारियों को ₹1000000 की जीवन सुरक्षा योजना के तहत आज कोई अपराधी या माफिया सीना तान कर नहीं चल सकता क्योंकि हमारी सरकार की जय नहीं चलने दे। हमारा युवा हमारी बहन बेटियां सिर उठाकर सड़कों पर सुरक्षित रूप से चल सकती हैं।  कोई रंगदारी नहीं कर सकता आज यहां के अपराधी गले में चल रहे हैं। कि हमारी जान बख्श दो यहां के अपराधी गुहार लगाते हो हमारी जान बख्श दो यह डबल इंजन की सरकार है जो बिना भेदभाव के सबको सुरक्षा और सबको विकास तथा सबको शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए यह सब संभव है जबकि सरकार एक साथ मिलकर चल रहा है। यदि इसके साथ ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाए तो सोने में सुहागा हो जाएगा।  फिर किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं होगी जौनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20000 गरीबों को पटरी व्यवसायियों 11499 प्रधानमंत्री योजना 381000 आयुष्मान गोल्डन कार्ड जौनपुर के लोगों को दिया गया था जौनपुर में रामपुर और कच्छ गांव नगर पंचायत का सृजन किया गया हर घर योजना के से लोगों को जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है हर साल का तो ₹278 की 8 परियोजनाओं की स्वीकृत जौनपुर के लिए की गई है यदि विधायक के साथ-साथ पालिका का अध्यक्ष भी भाजपा का होता तो यह सभी कार्य बहुत पहले हो गया होता। अंत्येष्टि स्थल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर योजना आदि का कार्य समय पर रूप से आगे बढ़ सके इसके लिए आपके पास आया हूं कि डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन सरकार बनवाई और जिले के विकास को एक अग्रणी दिखा दीजिए।  शहरी जीवन जौनपुर के सभी लोगों के लिए मछली शहर मड़ियाहूं प्राकृतिक नगर क्षेत्र से जोड़ा जा रहा है। इन सभी प्रत्याशियों को आप लोग भारी मतों से विजयी बनाने का कार्य करिए,जिससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सेवा करने का अवसर मिल सके। क्षेत्र का और भी चौमुखी विकास किया जा सके।