ऋषिकेश पहुंचे सीएम धामी ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

रिपोर्ट – बसन्त कश्यप

उत्तराखंड –  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश पहुंचकर यात्रा व्यवस्था का निरीक्षण किया | तीर्थ श्रद्धालुओं से बात कर श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम व्यवस्था कराई जाये, इसके अधिकारियों को निर्देश दिए | उत्तराखंड राज्य के लिए चारधाम यात्रा महत्वपूर्ण उत्तराखंड की आर्थिकी को मजबूत करती है |

यात्रा व्यवस्था का बारीकी से किया निरीक्षण

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के ट्रांजिट पहुंच कर यात्रा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया | वहीं तीर्थ श्रद्धालुओं से भी यात्रा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं समेत पेयजल, भोजन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ बनाने के निर्देश दिए। यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने एवं व्यवस्थित यात्रा हेतु आपसी सामंजस्य से कार्य करने के लिए निर्देशित भी किया।

चारधाम यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड और उत्तराखंड के व्यवसाईयों के लिए आर्थिक की को मजबूत करती है | इसलिए यह यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण यात्रा है, जो भी यात्री यहां दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं उनके व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी सरकार की है और उसे पूरी तरह से निभाया जा रहा है| शुरुआती दौर में एकाएक बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा में दर्शन करने के लिए पहुंचे वही सीएम धामी ने कहा यात्रा पूरी तरह से व्यवस्थित चल रही है |