रिपोर्ट – आशु शर्मा
उत्तराखंड – चारधाम यात्रा ने इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है | भारी संख्या में श्रद्धालु हर रोज चारधाम यात्रा पर आ रहे है | उत्तराखंड सरकार द्वारा भारी भीड़ को देखते हुए 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बंद किया गया था, मगर 1 जून से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को फिर से शुरू किया गया| जिसमें हरिद्वार से 1500 और ऋषिकेश से 1500 श्रद्धालुओं का ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है परंतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार और ऋषिकेश ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच रही है | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार ऋषिकुल मैदान पर श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन केंद्र का निरीक्षण किया |
1 जून से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर से शुरू
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चार धाम यात्रा पर आ रही भीड़ को देखते हुए हमारे द्वारा 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को बंद किया गया था, मगर 1 जून से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है | चारधामों पर श्रद्धालु अच्छे से दर्शन कर पा रहे हैं | अब जल्द ही हमारे द्वारा ज्यादा श्रद्धालुओं के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी|
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण
सरकार की प्राथमिकता है जितने भी श्रद्धालु चार धामयात्रा पर आ रहे हैं सभी चार धाम के दर्शन कर सके मगर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है| इसके साथ ही मेरे द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन केंद्र पर श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्था की जाए |