रिपोर्ट – अंकित काला
देहरादून – मुख्यमंत्री पु्ष्कर सिंह धामी ने सचिवालय, देहरादून में शासन के उच्च अधिकारियों की बैठक ली| इस दौरान मानसून की तैयारियों पर चर्चा की गई| बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 15 जून से पहले मानसून के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि मानसून के मद्देनजर सीएम धामी ने सचिवालय, देहरादून में शासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की | इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 15 जून से पहले मानसून के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग 15 जून तक आपदा प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करना सुनिश्चत करें।
एसटीपी प्लांट और पुराने पुलों का सेफ्टी ऑडिट किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि बिजली की तारों से कोई घटना घटित न हो। मानसून सीजन के मद्देनजर मरीजों और गर्भवती महिलाओं के लिए आपातकालीन स्थिति में हेली एम्बुलेंस की व्यवस्था भी रखी जाए।