कुछ घंटों बाद तस्वीरें साफ !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों में हुए लोकसभा चुनाव के बाद अब परिणाम के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही है। देवभूमि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को हुए मतदान के बाद करीबन 43 दिनों के बाद इंतजार कल खत्म हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी माना जा रहा है कि प्रदेश में दो बजे तक जीत हार का सस्पेंस खत्म हो जाएगा। वहीं तमाम एक्जिट पोल में उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों में बीजेपी की जीत का दावा किया जा रहा है। यदि ऐसा होता है तो उत्तराखँड में कांग्रेस क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगा देगी हांलाकि कांग्रेस का कहना है कि उन्हें इन सभी एक्जिट पोल पर भरोसा नहीं है। जनता का जनादेश 4 जून को सामने आएगा। हांलाकि एक्जिट पोल के नतीजे सामने आते ही भाजपा काफी उत्तसाहित नजर आ रही है। भाजपा ने परिणाम से पहले ही एनडीए की 400 सीटें जीतने का दावा किया है। भाजपा का दावा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है और पीएम नरेंद्र मोदी ने जिसतरह से देश का विकास किया है उससे जनता उत्साहित है। हांलाकि कांग्रेस का दावा है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। सवाल ये है आखिर किसके दावो में कितना दम है. सवाल ये भी है की क्या उत्तराखंड में एक़ बार फिर से भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है.
वीओ-1- लोकसभा चुनाव का दंगल कौन जीतने जा रहा है। इस पर बना सस्पेंस अब खत्म होने जा रहा है। दअरसल 4 जून को मतगणना होनी है जिसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं उत्तराखंड में भी निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। निर्वाचन आयोग ने प्रदेशभर में कुल 91 काउंटिंग हाल बनाए हैं। करीब 5500 से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने बताया कि कल सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।

आपको बता दे कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था जिसके बाद करीबन 43 दिनों के लंबे इंतजार के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। वहीं राज्य में मतगणना को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने जीत के दावे भी कर दिए हैं। वहीं उत्तराखंड भाजपा एक्जिट पोल के नतीजे सामने आते ही काफी उत्तसाहित नजर आ रही है। भाजपा ने परिणाम से पहले ही एनडीए की 400 सीटें जीतने का दावा किया है। भाजपा का दावा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है और पीएम नरेंद्र मोदी ने जिसतरह से देश का विकास किया है उससे वह जीत को लेकर आश्वस्त है

कुल मिलाकर एक लंबे इंतजार के बाद लोकसभा चुनाव-2024 का परिणाम आने जा रहा है। वहीं उत्तराखंड की बात करें तो कुल 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल पता लगने जा रहा है। वहीं तमाम एक्जिट पोल में एनडीए की भारी बहुमत से जीत का दावा किया जा रहा है। उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों में भाजपा के सभी प्रत्याशियों की जीत बताई जा रही है। निश्चित ही भाजपा के लिए एक्जिट पोल उत्तसाहित करने वाला है लेकिन कांग्रेस की चिंता तमाम एक्जिट पोल के नतीजों ने बढ़ा दी है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर मतगणना के बाद क्या कुछ परिणाम निकलकर सामने आते है

 

About Post Author