KNEWS DESK- केंद्र और राज्य सरकार अपने नए योजनाओं की शुरुआत करने के लिए समय-समय पर आती रहती हैं| इन योजनाओं से बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक सभी को फायदा पहुंचता है|एक बार फिर से सरकार द्वारा योजना बनाई गई है, यह एक ऐसी योजना है जिसमें बच्चे हर महीने 2500 रुपये प्राप्त कर सकते हैं, जिसका नाम है ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’|
जनसंख्या के लिए लिहाज से भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योजना शुरू की है| इस योजना के तहत बच्चों को हर महीने 2500 रुपये दिए जाते हैं| किन बच्चों को मिलता है इस योजना के तहत लाभ|
इस योजना के अंतर्गत उन बच्चों को अनुदान दिया जाएगा जिनके माता-पिता या फिर दोनों की मृत्यु हो गई है, इसके तहत हर महीने ₹2500 का अनुदान दिया जाएगा| हर महीने ₹2500 बच्चों के बैंक खाते में सरकार द्वारा डाली जाती है, यह रुपए तिमाही किस्तों में डाली जाती है| योजना का उद्देश्य है कि वह बच्चे जिनके माता-पिता या दोनों की मृत्यु हो गई है उन्हें भविष्य में किसी भी तरीके का कोई भी परेशानी न झेलना पड़े और वे पढ़ लिख सके| बता दें इस योजना का रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन होता है| बच्चों को इसके लिए बैंक खाता होना जरूरी है और इसके साथ ही स्कूल एडमिशन का रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार कार्ड, और माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र भी जरूरी है|
यूपी में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लाभ लेने के लिए ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है| उन्हें आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होती| वह सिर्फ अपने स्कूल का कार्ड इस्तेमाल करके ही इस योजना के जरिए लाभ ले सकते हैं| हालांकि यूपी सरकार द्वारा इस योजना का लाभ सिर्फ उन बच्चों को दिया जाता है जो स्कूल में पढ़ाई कर रहे होते हैं|