रिपोर्ट – बसन्त कश्यप
ऋषिकेश – मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ऋषिकेश चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैम्प पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं पर विभागीय अधिकारियों से फीडबैक लिया | इस बैठक गढ़वाल कमिश्नर, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह, और गढ़वाल पर्यटन अधिकारी भी इस बैठक मौजूद रहें |
तीर्थ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था पर लिया फीड बैक
बता दें कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ऋषिकेश के चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैम्प पहुंचकर यात्रा व्यवस्था तीर्थ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की| इस बैठक में गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी सोनिका सिंह, पर्यटन विभाग के अधिकारियों से चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था पर फीड बैक लिया |
अधिकारियों को दिए निर्देश
वहीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि चारधाम यात्रा करने के लिए विभिन्न प्रान्तो से तीर्थ श्रद्धालु बड़ी संख्या में उत्तराखंड आ रहें हैं | जिन्हे सुगम सुरक्षित करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है | मुख्य सचिव ने बताया चारधाम यात्रा पूरी तरह से व्यवस्थित चल रही है | चारधाम यात्रा के साथ ही प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं हेतु एक फूलप्रूफ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्थायी व्यवस्था विकसित करने हेतु मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने प्रतिष्ठित आईटी कन्सलटेन्सी कम्पनी की सहायता लेने के निर्देश चारधाम यात्रा प्रबन्धन से सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं।