मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा ऐलान, हर गरीब को मिलेगा नि:शुल्क इलाज

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के किसी भी गरीब के लिए उपचार कराना कठिन नहीं है, क्योंकि प्रदेश सरकार ने कई योजनाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सस्ता बना दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रदेश के 10 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। इसके अलावा, सरकारी कर्मचारियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलैस स्वास्थ्य योजना के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

सीएम योगी ने यह भी बताया कि पिछले आठ वर्षों में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के माध्यम से हर जरूरतमंद को बिना किसी भेदभाव के इलाज के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई है। इस योजना के तहत गरीब और असहाय लोगों को इलाज के लिए तुरंत वित्तीय सहायता मिल रही है, ताकि उनका उपचार समय पर हो सके।

योगी आदित्यनाथ ने पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में केवल पार्टी से जुड़े लोगों को ही इलाज के लिए पैसे मिलते थे। उन्होंने कहा कि उस समय हर कार्य को ‘समाजवादी’ नाम दिया जाता था, जबकि असल में यह सरकारी धन का दुरुपयोग था। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब उनकी सरकार में यह सब बदल चुका है और हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की स्थिति में सुधार की दिशा में तेजी से काम किए जाने की बात भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में अब अच्छी फैकल्टी और सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक्स की स्थापना पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि विशेषज्ञों की कमी न हो और मरीजों को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।

योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान यह भी कहा कि उनकी सरकार संवेदनशील तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी मानव क्षति परिवार, समाज और प्रदेश की भी क्षति होती है, और इसी भावना के साथ उनकी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान से साफ है कि उनकी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी योजनाओं के जरिए लाखों गरीबों को मुफ्त इलाज मिल रहा है, जिससे प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ी, AAP के 21 विधायकों को 3 दिन के लिए किया गया सस्पेंड

About Post Author