बरेली को 20 अरब की सौगात देंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छह अगस्त को करेंगे जनसभा और विकास कार्यों का लोकार्पण

KNEWS DESK- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 6 अगस्त को बरेली दौरे पर रहेंगे, जहां वह बरेली कॉलेज प्रांगण में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे करीब 20 अरब रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जिले को कई बड़ी सौगातें देंगे। साथ ही, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एक हजार से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शनिवार को जिलाधिकारी अवनीश सिंह ने अधिकारियों के साथ सुबह 10:30 बजे बैठक की और फिर मुख्य आयोजन स्थल बरेली कॉलेज का निरीक्षण किया। सीडीओ देवयानी यादव, एसएसपी अनुराग आर्य समेत अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा, साफ-सफाई, मंच व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति और चिकित्सा इंतजामों की समीक्षा की। आयोजन स्थल पर विकास योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, ताकि जनता को योजनाओं की जानकारी मिल सके।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

  • सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री बरेली पहुंचेंगे।
  • वे एयरफोर्स हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे।
  • सर्किट हाउस में मंडल के सभी जिलों के जन प्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
  • इसके बाद जनसभा स्थल पर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे और विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

इस जनसभा में लगभग 20 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी जिम्मेदारी डीडीओ और डीपीआरओ को सौंपी गई है। ब्लॉक स्तर पर संपर्क अभियान भी शुरू कर दिया गया है।