KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह पर्व त्याग, समर्पण और इंसानियत की भावना का प्रतीक है, जो हमें समाज में आपसी मेल-जोल और भाईचारे को बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “ईद-उल-अजहा का यह पावन त्यौहार सभी को मिलजुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का संदेश देता है। यह पर्व हमें दूसरों के लिए त्याग करने और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने की सीख देता है।”
योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे इस पर्व को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि त्योहार के दौरान राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनी रहे और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान करती है और हर पर्व को उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
ईद-उल-अजहा का पर्व देशभर में 17 जून को मनाया जाएगा, और इस अवसर पर मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से आपसी भाईचारे और प्रेम बनाए रखने की अपील की।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को आया G-7 का न्योता, कनाडाई पीएम मार्क कार्नी ने फोन कर किया इनवाइड