असम: मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का लोगो, गाना, शुभंकर और जर्सी की लॉन्च

असम, असम के गुवाहाटी में चौथा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होगा। यहां 19 से 29 फरवरी तक खेलो इंडिया गेम्स होंगे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को गुवाहाटी के सरूसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अष्टलक्ष्मी नाम के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी लोगो का अनावरण किया।इस मौके पर केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी मौजूद थे।

गेम्स का शुभंकर आठ पूर्वोत्तर राज्यों के राष्ट्रीय वैभव और जैव विविधता की नुमाइंदगी करता है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि असम पहले बहुत अच्छा से नेशनल गेम्स कर चुका है। साल्ट गेम कर चुका है। और मेरा विश्वास है कि इस बार भी हम बहुत अच्छा से ये खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को होस्ट करेंगे। और मैं भारत वर्ष के सारे विश्वविद्यालय में जो खिलाड़ी हैं, सबको असम में आमंत्रण करूंगा कि आप लोग असम में आईये। हम आपको जितना संभव होगा, सबसे अच्छा फैसिलिटी देने का कोशिश करेंगे।

असम के मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का गाना, जर्सी और मशाल भी लॉन्च किया। इस आयोजन में खेलों की सीरीज होगी। इसका मकसद युवा छात्रों को अपना हुनर दिखाने और अलग-अलग खेलों में उनकी काबिलियत बढ़ाने के लिए मंच उपलब्ध कराना है।