KNEWS DESK – उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के लिए बनी कमेटी ने शुक्रवार को यूसीसी ड्राफ्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया। शनिवार शाम सीएम धामी ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। इस दौरान यूसीसी के ड्रॉफ्ट को प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद ड्रॉफ्ट को पांच फरवरी से शुरू होने वाली विधानसभा सत्र में विधेयक के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। ड्रॉफ्ट में कानूनों को सख्त करने पर जोर दिया गया है। इसमें 400 से ज्यादा धाराओं का उल्लेख है।
बैठक में मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा में पेश किया जाएगा UCC ड्रॉफ्ट
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सीएम धामी की कैबिनेट मीटिंग में आबकारी नीति, वन पंचायत नियमावली समेत अन्य विभागों की सेवा नियमावली पर भी चर्चा की जा सकती है| यूसीसी (Uniform Civil Code) के ड्राफ्ट को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा में पेश किया जाएगा| इसे फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा| इस ड्राफ्ट में 400 ज्यादा धाराओं को उल्लेख किया गया है| सरकार ने ड्राफ्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया था| 20 महीने में समिति इस काम को पूरा कर चुकी है|