बहन को न्याय नहीं दिला पाया तो आधा सर मुंडवा कर 70 लीटर पानी लेकर पैदल निकल पड़ा भोलेनाथ को जल चढ़ाने

विकास गुप्ता- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बहन के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज एक भाई ने आस्था का रास्ता अपनाते हुए आधा सर मुड़वा कर 70 लीटर जल लेकर कैलाश गुफा तक 60 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने का संकल्प लेकर निकल पड़ा। बहन को न्याय नहीं दिला पाने का पश्चाताप करते हुए भोलेनाथ पर जल चढ़ाकर बेबस हो चुके सिस्टम की शिकायत करेंगे। दरअसल आधा सिर मुड़वा कर 70 लीटर जल लेकर पैदल चल रहा या युवक बलरामपुर जिले का रहने वाला है और इनका नाम दीपक यादव है,और यें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सह संयोजक भी रह चुका है।

क्या है मामला ?

बकौल दीपक रामनवमी के दौरान निकली शोभायात्रा में ही दुर्गा वाहिनी की एक बहन के साथ छेड़छाड़ की गई थी। छेड़छाड़ करने वाला कोई और नहीं बल्कि विश्व हिंदू परिषद का ही प्रांतीय पदाधिकारी था। छेड़छाड़ की शिकायत बलरामपुर जिले के साथ-साथ राजधानी रायपुर तक भी की गई, मगर सिस्टम की मार ऐसी मिली कि सिस्टम से ही भरोसा उठ गया। पहले संगठन में मामले को निपटाने का प्रयास किया गया।

हर जगह की शिकायत पर नहीं मिला न्याय

लेकिन वहां न्याय नहीं मिलने पर कलेक्टर एसपी तक शिकायत कर न्याय की गुहार लगा गई थानों के चक्कर लगाते लगाते थक चुके युवक ने अब भोलेनाथ भगवान पर भरोसा जताया है, जिसको लेकर आज चार साथियों के साथ अंबिकापुर के शंकर घाट से 70 लीटर जल कांवर में उठाकर 60 किलोमीटर कैलाश गुफा की यात्रा पर निकल चुका हैं। 3 से 4 दिनों तक पैदल यात्रा कर भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़कर लाचार हो चुके सिस्टम की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाएंगे।