छत्तीसगढ़ बजट 2025 में हुए ये बड़े एलान

KNEWS DESK- छत्तीसगढ़ बजट 2025 में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने युवाओं, सरकारी नौकरियों, पूल निर्माण, नगर निकायों, जल जीवन मिशन योजना समेत अनेक पहलूओं को अपने बजट में स्थान दिया। वित्त मंत्री ने सभी प्रकार की योजनाओं के लिए 5500 का प्रावधान का एलान किया है।

इन पहलूओं का किया है अपने बजट में एलान-

नक्सल प्रभावितो के लिए 15000 नए आवास।

महतारी सदन बनाने के लिए 50 करोड़

वित्तीय प्रबंधन के लिए 45 करोड़

ग्रामीण इलाकों में पूल के निर्णाम के लिए 30 करोड़

17 निकायों में नालंदा परिसर का निर्माण

अमृत पेयजल मिशन के लिए 744 करोड़

प्रथम चरण की भर्ती इसी वर्ष शुरू होगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 8500 करोड़

शिक्षकों की बंपर भर्ती होगी।

डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए 40 करोड़

बलरामपुर, नया रायपुर व बीजापुर  में कॉलेज का निर्माण होगा।

कॉलेज निर्माण के लिए 34 करोड़ का प्रावधान।

नालंदा परिसर के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।

नगरी निकायों में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 75 करोड़।

महतारी वंदन योजना हितग्राहियों के लिए बड़ी सौगात।

सभी योजनाओं के लिए 5500 करोड़ का प्रावधान।

योजनाओं के लिए पिछले वर्ष 3000 करोड रा प्रावधान था जिसे बढ़ाकर 5500 किया गया।

 

 

About Post Author