रिपोर्ट – महेश प्रसाद
छत्तीसगढ़ – भरतपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत रॉपा के धान खरीदी केंद्र में अचानक पहुंचकर तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया ने छापा मारा, जहां धान खरीदी केंद्र रॉपा में 2381 बोरी में 952 कुंटल धान की कमी पाई गई. साथ ही कोटडोल के धान खरीदी केंद्र में जांच की जा रही है ।
औचक निरीक्षण कर छापा मारा
आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाला भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रॉपा के धान खरीदी केंद्र में तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया और खाद्य अधिकारी संजय ठाकुर में औचक निरीक्षण कर छापा मारा| जहां रॉपा के ही धान खरीदी केंद्र में 2381 बोरी धान में 952 कुंटल धान की कमी पाई गई| धान खरीदी केंद्र प्रबंधक के द्वारा जिस प्रकार से रजिस्टर को मेंटेन करके रखा गया था उस पर धान की पूरी खरीदारी की गई थी|जबकि जाँच करने पर रजिस्टर में कुछ और लिखा पाया गया और असलियत में कुछ और हो रहा था | जब इसकी शिकायत मिलने पर अधिकारियों ने पहुंचकर निरीक्षण किया तो 952 कुंटल धान कम पाई गई।