बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, 6 से अधिक घायल

बीजापुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला किया है। कुटरू-बेद्रे मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था, जिससे सुरक्षाबलों का वाहन निशाना बना। इस हमले में दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक चालक समेत कुल नौ जवान शहीद हो गए, जबकि छह से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह घटना कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर हुई, जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी अभियान से लौट रही थी। आईजी बस्तर ने बयान में बताया कि नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया। जवानों की टीम ऑपरेशन पूरा कर लौट रही थी, तभी यह हमला हुआ।