रिपोर्ट – राकेश देवांगन
छत्तीसगढ़- जिले में नशे के विरूद्ध गरियाबंद पुलिस ‘‘नया सवेरा’’ अभियान चला रही है| नशामुक्ति के लिए पुलिस ने कुल-22 ग्रामों में ग्राम रक्षा समिति का भी गठन किया है जिसके अंतर्गत अब तक एक माह में ही लगभग 665 लीटर अवैध शराब जब्त कर 227 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है|
समाज के युवा एवं बच्चे जो तेजी से हो रहे नशे के शिकार
दरअसल आपको बता दें कि गरियाबंद पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. सी. पटेल के मार्गदर्शन में नशे के विरूद्ध संगठित एवं प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान समय में नशा के जाल में लगातार लोग फसते जा रहें हैं। समाज के युवा एवं बच्चे जो तेजी से नशे के शिकार हो रहें हैं। इस तेजी से फैल रहे बीमारी रूपी नशे को खत्म करने के लिए गरियाबंद पुलिस विशेष अभियान “नया सवेरा” की शुरूआत की गई है।
इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा चिन्हांकित गांवो में लगातार कार्रवाई की जा रही है, विगत एक माह में शराब के अवैध तस्करी पर कार्रवाई करते हुए कुल 227 प्रकरण में लगभग 662 लीटर अवैध शराब जब्त कर कुल 227 आरोपियों को जेल भेजा गया है।