छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान चार नक्सली ढेर, एक पुलिसकर्मी ने गंवाई जान

KNEWS DESK, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। साथ ही इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया। इसके बारे में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी।

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, सुकमा में आईईडी  ब्लास्ट में घायल हुए दो जवान - Chhattisgarh news Two Naxalites killed in  encounter with security forces ...

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। जिसके चलते चार नक्सली मारे गए। वहीं एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक हेड कांस्टेबल की भी जान चली गई। अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान पर था तभी नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात गोलीबारी थमने के बाद घटनास्थल से चार नक्सलियों के शव और एके-47 राइफल समेत सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) और स्वचालित हथियार बरामद किए गए। वहीं अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम की भी जान चली गई। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को नक्सल रोधी अभियान शुरू किया गया था और इसमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और बस्तर जिलों की डीआरजी टीमें शामिल हुईं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लड़ाई जारी रहेगी। विष्णुदेव साय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ” नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा से लगे दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक चार नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।” मुख्यमंत्री ने मुठभेड़ में पुलिसकर्मी की मौत होने पर दुख जताया। उन्होंने कहा, “डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम मुठभेड़ में शहीद हो गए। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सुरक्षाबल नक्सलवाद के खिलाफ बहुत मजबूती से लड़ रहे हैं और जब तक ये समस्या खत्म नहीं हो जाती, तब तक लड़ाई जारी रहेगी।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.