कांकेर-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

KNEWS DESK, छत्तीसगढ़ के कांकेर-नारायणपुर सीमा के अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है। इस ऑपरेशन में अब तक पांच नक्सलियों को मार गिराया गया है। वहीं 2 जवान के शहीद होने की खबर भी सामने आ रही है। कांकेर के एसपी ‘आई के एलिसेला’ और बस्तर आईजी ‘सुंदरराज’ ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

CG Naxal Encounter: छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर सीमा पर तीन घंटे तक चली मुठभेड़, तीन महिला नक्‍सली ढेर - CG Naxal Encounter between Jawan and Naxalites on Narayanpur and Kanker ...

कोर एरिया में फायरिंग जारी

अबूझमाड़ का जंगल नक्सल गतिविधियों का केंद्र माना जाता है। एसपी आई के एलिसेला ने बताया कि यह इलाका कोर एरिया है, जिसके कारण पुलिस कर्मियों से सीधे संपर्क करना मुश्किल हो रहा है। रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन को नियंत्रित कर रखा है।

पांच नक्सलियों के शव बरामद  

बस्तर आईजी सुंदरराज ने पुष्टि की है कि मुठभेड़ स्थल से पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही घटनास्थल से कुछ हथियार भी जब्त किए गए हैं। हालांकि मुठभेड़ अभी जारी है और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाबलों की टीम लगातार नक्सलियों के खिलाफ दबाव बनाए हुए है। सुरक्षाबलों की टीम में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और अन्य विशेष बल शामिल हैं।

नक्सल विरोधी अभियान को सफलता

यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित करने और नक्सली गतिविधियों को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठा रही हैं।

About Post Author