रिपोर्ट : निखिलेश लाल
मुंगेली- छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन हुआ| महीने भर चले विभिन्न सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया| साथ ही यातायात नियमों को समझा व संदेश कार्यक्रमों के जरिए आम नागरिकों को भी यातायात नियमों के पालन करने की विभिन्न माध्यमों से जानकारियां दीं| माह भर चले सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आज वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम में समापन समारोह आयोजित किया गया|
इस समारोह में बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राओं सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे| जहां माह भर चले प्रतियोगी कार्यक्रम के विजेताओं को परितोष वितरण कर सम्मानित किया गया| मुंगेली पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल ने सभी आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने व खुद अन्य के जान की सुरक्षा हेतु एक जिम्मेदार नागरिक बनने की सभी से अपील भी की|