छत्तीसगढ़: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

KNEWS DESK – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य अतिथि गृह पहुना में राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गांधी और प्रसिद्ध कवि, लेखक और पत्रकार ’पद्मभूषण’ माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम साय ने महात्मा गांधी सहित देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता।

राष्ट्र के विकास में योगदान यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी विश्व के लिए न सिर्फ उपयोगी हैं, बल्कि उनके विचारों और दर्शन में अनेक समस्याओं का समाधान भी छिपा है। उन्हीं की प्रेरणा से नए और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है। हम सभी गांधी के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का प्रण लें और राष्ट्र के विकास में योगदान दें। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी के अतुल्य योगदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिखाया कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर डटे रहकर किस तरह बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

CG: सीएम विष्णुदेव साय ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन | CM Vishnudev Sai paid tribute to Mahatma Gandhi on his death anniversary. - Hindi Oneindia

राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत किया

वही दूसरी ओर प्रसिद्ध कवि, लेखक और पत्रकार ’पद्मभूषण’ माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर सीएम साय ने उन्हें नमन किया है और  माखनलाल चतुर्वेदी का देश के लिए योगदान और उनकी रचनाओं को याद करते हुए कहा कि माखनलाल ने अपनी प्रभावशाली लेखनी से लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत किया और उन्हें आजादी की लड़ाई में सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित किया। सीएम साय ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी का साहित्य और देश के लिए अमूल्य योगदान लोगों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा

माखनलाल चतुर्वेदी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अजादी की लड़ाई के दौरान वे कई बार जेल गए। उनकी रचनाओं में त्याग, बलिदान और देश भक्ति का संगम दिखाई देता है। उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिलासपुर के सेन्ट्रल जेल में लिखी गई| उनकी रचनाओं में प्रकृति प्रेम के लोकप्रिय रचना ‘पुष्प की अभिलाषा’ इसका सुंदर उदाहरण है।

About Post Author