रविदास राज्यस्तरीय महासम्मेलन में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, युवाओं के विकास के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा

रिपोर्ट – गौरव चंद्राकर

छत्तीसगढ़ – मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार महासमुंद जिले में पहुंचे और छत्तीसगढ़ महासमुंद जिले के ग्राम झलप में आयोजित संत गुरू रविदास महासभा और रविदास समाज के राज्यस्तरीय महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि संत गुरू रविदास के विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक है। हमें उनके आदर्शो का अनुशरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए संगठित होने के साथ-साथ शिक्षित होना भी जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने रविदास समाज के युवाओं के विकास के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।

यह समाज महान संतो का पूर्वज है

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि वे रविदास समाज के सम्मेलन में शामिल होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं। ये उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि यह समाज महान संतो का पूर्वज है, संत रविदास जी के अटूट श्रद्धा के कारण गंगा मैया को उनकी कठौती में आना पड़ा था। कबीर दास, मीराबाई, गुरूनानक देव भी के मन में रविदास जी के प्रति बहुत सम्मान था। ये सभी संत-महात्मा उस युग में अपने-अपने तरीके से सामाजिक कुरूतियों से लड़ रहे थे और समाज को आध्यात्म का सच्चा मार्ग दिखा रहे थे। गुरू रविदास जी ने हमे बताया कि मन की पवित्रता ही सबसे महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम में राज्य के कृषि मंत्री राम विचार नेताम एवं वन मंत्री केदार कश्यप भी शामिल हुए।

 

पीएम मोदी की एक और गारंटी पूरी होने जा रही

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार को अभी दो माह ही हुए हैं। मोदी की गारंटी को पूरा करने में चल पड़े हैं। 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है। किसानों से 04 फरवरी तक समर्थन मूल्य हम 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीद रहे हैं। हमारी सरकार ने प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों को दो साल का बकाया बोनस 3716 करोड़ रुपए किसानों के खाते में अंतरित कर दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की एक और गारंटी पूरी होने जा रही है। इसके लिए हमने हाल ही में कैबिनेट बैठक में महतारी वंदन योजना पर भी मुहर लगा दी है। इस योजना से अब विवाहित माताओं-बहनों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए सीधे उनके खातों में दिया जाएगा। यह राशि बहुत जल्द हितग्राहियों के खाते में आएगी।

About Post Author