कांकेर में 47 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

रितेश शुक्ला – रिपोर्ट 

बड़गाँव (कांकेर)

KNEWS DESK –  47 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा दिनांक 25 जनवरी 2024 को ग्राम, छिन्द्रपाल, बड़गाँव (कांकेर) क्षेत्र में सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को उनकी जरूरत के हिसाब से सामान का वितरण किया गया, जिसमें बर्तन, मच्छरदानी, छाता, कीटनाशक दवा छिड़कने वाली स्प्रे मशीन, पानी की टंकी, शरीर से विकलांग लोगों के लिए तीन पहियों वाली साइकिल एवं छात्रों व गांव के युवाओं को खेलकूद के सामान के साथ-साथ स्टेशनरी का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में बीमार व जरूरतमंद लोगों को दवाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में लगभग 900 से अधिक ग्रामीणों, अध्यापकगणों व छात्रों ने हिस्सा लिया।

ज्ञात हो इस इलाके में तैनाती के बाद से 47 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वारा लगातार (कांकेर) के दूर दराज नक्सल प्रभावित इलाकों में सिविक एक्शन प्रोग्राम किए जाते रहे हैं, एवं आगे भी लगातार चलाए जाते रहेंगे| जिससे ग्रामीणों तक योजना का लाभ पहुंचाया जा सके। बटालियन के अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को भरोसा दिया गया कि सीमा सुरक्षा बल आपके साथ मिलकर गावों के विकास में सहयोग करना चाहता है एव सीमा सुरक्षा बल हर परिस्थितियों में आपकी सुरक्षा के साथ-साथ आपके एवं क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर है।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आईजी अजय यादव ने कहा, ‘लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति करें मतदान…’

About Post Author