कांकेर : पिछड़ा वर्ग समाज की अधिकार रैली के दौरान नेशनल हाईवे 30 पर चक्का जाम किया गया। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर बैठे गए। 5वी अनुसूची में शामिल करने ,पेशा कानून में महत्व देने सहित कई मांगो को लेकर सड़क पर उतरा है, पिछड़ा वर्ग द्वारा अपनी मांगों को लेकर कुछ दिन पहले ही कांकेर जिलामुख्यालय में प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। सभी आश्रम के छात्रावास में पिछड़ा वर्ग छात्र – छात्राओं के लिए स्वतः आरक्षण और छात्रवृत्ति एक समान किया जाए।