छत्तीसगढ़ : महतारी वंदन योजना के तहत 10 मार्च को 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में आएगी पहली किश्त

KNEWS DESK- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी सीधे वर्चुअल जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे| इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त आएगी| इसके माध्यम से हर महीने महिलाओं के खाते में 1000 रूपये आएंगे|

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 1 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय शामिल होंगे। इस मौके पर सीएम साय महिला स्व-सहायता समूहों और विभागीय गतिविधियों पर आधारित स्टॉल का अवलोकन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने के अभियान का शुभारंभ भी करेंगे| सम्मलेन में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करेगी राज्य सरकार 

बता दें कि पीएम मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में 01 मार्च से महतारी वंदन योजना लागू कर दी है। इसके तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित महिलाओं को एक हजार रूपए की मासिक आय दी जाएगी। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार ये राशि महिलाओं के खाते में आएगी|

About Post Author