छत्तीसगढ़ : सार्वजनिक स्थान पर मदिरा सेवन करने वालों पर सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

रिपोर्ट: विकास गुप्ता

सरगुजा- कल देर शाम जिले में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 2 सेक्टर प्रभारी नियुक्त करते हुए सरगुजा पुलिस कुल 06 अलग- अलग पुलिस टीम का गठन कर सार्वजनिक रूप से खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्रवाई करने, एम.सी.पी. की कार्रवाई समेत पैदल मार्च की कार्रवाई किये जाने हेतु रवाना किया गया था।

पुलिस टीम में कुल 71 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शहर के अलग – अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए अभियान चलाकर सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए (01)अक्षत खलखो उम्र 18 वर्ष साकिन बौरीपारा अम्बिकापुर (02) जोगेश बेहरा उम्र 38 वर्ष साकिन बौरीपारा अम्बिकापुर (03) पंकज भगत उम्र 28 वर्ष साकिन राजनगर थाना कांसाबेल जिला जशपुर(04) सतीश विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष साकिन चांदनी चौक अम्बिकापुर (05) संजीव भगत उम्र 33 वर्ष साकिन डुमरबहार थाना बागबहार जिला जशपुर (06) सोनू भोई उम्र 28 वर्ष साकिन महासमुंद थाना महासमुंद (07) भोलू उम्र 30 वर्ष साकिन गोधनपुर थाना गाधीनगर (08) सान्तनु उम्र 25 वर्ष सा0 महुआ थाना सूरजपुर जिला सूरजपुर (09) शनिदेव माली उम्र 34 वर्ष साकिन गुदरी बाजार अम्बिकापुर (10) अविनाश टोप्पो उम 32 वर्ष साकिन प्रतापपुर नाका खालपारा थाना अम्बिकापुर (11) मन्नू उम्र 30 वर्ष साकिन गोधनपुर थाना गांधीनगर(12) रमेश कुमार उम्र 25 वर्ष साकिन सत्तीपारा,(13) प्रियाशु उपाध्याय उम्र 23 वर्ष साकिन सत्तीपारा,(14) राकेश मानिकपुरी उम्र 28 वर्ष साकिन नमनाकला (15) अनुरंजन श्रीवास्तव उम्र 30 वर्ष साकिन नमना कला (16) रोहित अग्रवाल उम्र 43 वर्ष साकिन सत्तीपारा (17) इरशाद आलम उम्र 22 वर्ष साकिन सुरजपुर(18) ज्ञानप्रकाश साहू पिता ओम प्रकाश साहू उम्र 28 वर्ष साकिन सूरजपुर (19) विकाश लकड़ा उम 23 वर्ष साकिन परसोडी खुर्द थाना दरिमा कुल 19 व्यक्तियों की धरपकड़ की गई।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में 36 (च) आबकारी एक्ट के 2 प्रकरण एवं थाना गांधीनगर में 36 (च) आबकारी एक्ट के 2 प्रकरण कुल 04 प्रकरणों में 19 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई, अभियान के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा पैदल मार्च भी किया गया, साथ ही एम.सी.पी की कार्रवाई भी की गई है।

सम्पूर्ण कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार शाह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक, सहायक उप निरीक्षक अरूण दुबे, अभिषेक दुबे, बबलू कुजूर, अनिल पाण्डेय, राकेश मिश्रा, संदीप सिंह समेत पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

About Post Author