रिपोर्ट:विकास गुप्ता
सरगुजा- प्रार्थी अशोक कुमार मिश्रा पिता स्व. सप्तमुनि मिश्रा, निवासी महापौरपारा, भगवानपुरकलॉ साईं मंदिर रोड अम्बिकापुर द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 27/01/2024 को प्रार्थी अपने परिवार के साथ गांव गया हुआ था, उस रात 01.00 और 02.00 बजे के बीच अज्ञात चोर द्वारा उसके घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अन्दर रखे कैमरे का डीवीआर, नगदी 5000/- रूपये तथा अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर ( सोने का 02 सेट, 01 सुई धागा, 01 बिजली कान, सोने की नाक की नथिया, सोने का लॉकेट, चांदी की पायल इत्यादि ) कुल 95000/- रूपये की चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में सदर धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना में CCTV कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपियों तथा घटना में प्रयुक्त टाटा इण्डिगो कार क्रमांक सीजी 07 एमए 3251 की पहचान की गई| सरगुजा पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार कर दुर्ग और रायपुर जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी विक्की वर्मा को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ के दौरान घटना में शामिल अपने तीन साथियों नरेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू, इलियास व समीर खान के साथ अम्बिकापुर जाकर सूने मकान से ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया, वारदात करने के बाद बचने के लिए उनके द्वारा CCTV कैमरा का डीवीआर निकालकर वापस जाते समय कहीं रास्ते में चलती वाहन से गहरे पानी में फेंकना स्वीकार किया।