छत्तीसगढ़: बिलासपुर में बस पलटने से एक मासूम की मौत, 30 से ज्यादा लोग हुए घायल

KNEWS DESK- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में यात्रियों से भरी बस पलट गई| इस हादसे में एक मासूम की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं|घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई| फिलहाल सभी लोगों को निकाल लिया गया है और इलाज के लिए भेजा गया है|

अधिकारी ने बताया कि ये हादसा तोरवा पुलिस थाने की सीमा के अंदर लालखदान पुल के पास हुआ| उस वक्त बस सुबह करीब 11 बजे बिलासपुर शहर से सारंगढ़ शहर की ओर जा रही थी| उन्होंने बताया कि एक नवजात की मौत हो गई और घायल व्यक्तियों को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सीआईएमएस) और बाकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिला कलेक्टर को घायल व्यक्तियों के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, बिलासपुर के पास एक बस पलटने से एक लड़की की मौत और 30-35 यात्रियों के घायल होने की दुखद खबर मिली| घायलों को सीआईएमएस और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है| ईश्वर से दिवंगत बच्ची की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं|

About Post Author