रिपोर्ट:फिरत दास महंत
KNEWS DESK- विकासखंड कटघोरा के अंतर्गत आने वाले विद्यालय में विगत दिवस मां सरस्वती विद्या मंदिर बुंदेली कसाई पाली में मातृ -अभिभावक सम्मेलन के साथ-साथ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया| कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जनपद सदस्य रूप सिंह बिध़यराज, उप सरपंच बलदेव कश्यप, प्रधानाचार्य अंजुला निर्मलकर, अतिथियों में साखाराम कश्यप दुलारी, राम शारदा, नामदेव देववती पटेल, लकेश्वर द्विवेदी, कन्हैया लाल के करकमलो से भारत माता व सरस्वती माता की चित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई| विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना की गई| उपस्थित अतिथियों का प्रवेश द्वार में फूल वर्षा से भव्य स्वागत करते हुए इन्हें श्रीफल व प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया गया|
लगातार 19 वर्षों से इस विद्यालय में क्षेत्र के बच्चों का सर्वांगिण विकास करने के उद्देश्य से विद्यालय का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है| वर्तमान में केजी वन से कक्षा नवमी तक संस्कार युक्त शिक्षा अध्ययन का कार्य संस्था की 301 विद्यार्थियों को कुशलता पूर्वक प्रदान किया जा रहा है| चारों दिशा की आठ पंचायत के बच्चे इस विद्यालय में विद्यालय वाहन सुविधा के माध्यम से शिक्षा अध्ययन हेतु आ रहे हैं| आने वाले समय में तकनीकी शिक्षा को महत्व देते हुए कंप्यूटर शिक्षा की विशेष व्यवस्था ग्रामीण जनों के सहयोग से की जाने की वृहद योजना निश्चित है| सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगाने हेतु दिलदार साउंड के सहयोग से झमाझम कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रत्येक कक्षा से तीन-तीन कार्यक्रम क्रमशः छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए, जिसमें कक्षा अरुण उदय की पापा की परियों ने सबके मन को मोह लिया| झूम लेबो बस्तरिया गाने में सभी ने खूब धूम मचाया| छत्तीसगढ़ी परंपरा के सुआ गीत, करमा गीत, ददरिया गीत, बार नाच के साथ-साथ बच्चों के आकर्षक वेशभूषा रीमिक्स डांस का आनंद सभी लोगों ने लिया|
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन वरिष्ठ आचार्य दीपक पटेल ने किया| भूतपूर्व छात्र विनीत कुमार व महिमा ने भी अपने अंदाज में अलग प्रस्तुति दी| विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने आभार उद्बोधन में विद्यालय को उच्च शिखर में पहुंचने की सोच को सबके समक्ष रखा| उपस्थित अतिथियों ग्रामीणों को धन्यवाद दिया| देशभर में चल रहे भव्यरामलला मंदिर अयोध्या धाम के मंदिर का मॉडल बनाकर सबको दर्शन करने वाले शिक्षिकाओं में श्रद्धा, विंध्य राज, ज्योति पाटले, सुनीता अहीर एवं समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित करने वाले शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया|
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को नगद पुरस्कार के साथ-साथ स्वल्पाहार की व्यवस्था विद्यालय परिवार की ओर से की गई| इस विद्यालय से पढ़ने वाले बच्चों का चयन अब तक डी ए वी इंडस पब्लिक जवाहर नवोदय विद्यालय, आवासीय कस्तूरबा विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, जवाहर उत्कर्ष आत्मानंद स्कूलों में हुआ है, जो प्रशंसनीय है| कल विद्यालय का अवकाश रहेगा| आगामी दिनों में परीक्षा होनी है, इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है| उपस्थित अतिथियों ने अपने-अपने तरफ से नगद पुरस्कार बच्चों को दिए|